Gokulpuri Metro Accident : Delhi Metro Accident:
आज सुबह दिल्ली में अंदाजान 11 बजे गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के छज्जे का एक भाग गिर गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, ओर चार लोग घायल भी हो गए हे. हादसे के बाद स्थानीय MLA सुरेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कि और दोषी मेट्रो प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की.
रोज की तरह आम लोगोका जीवन सामान्य चल रहा था, तभी अचानक दिल्ली मे गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास जैसे लोगों के उपर पर मौत बरसी. मेट्रो स्टेशन पर रास्ते की ओर की बालकनी का एक एरिया अचानक भर-भराकर गिरा. हादसे के समय वहां काफी लोग अपने वाहनों और परिवार जनो के साथ मौजूद थे. मलबे में कई लोग दबे हुये हे. 2 स्कूटर और दो बाइक चकनाचूर हो गईं हे. आसपास मौजूद लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस कार्मियो ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया हे.
पुलिस ने घटनास्थल पर तुरंत बैरिकेडिंग लगा दि, ताकि कोई और व्यक्ति हादसे का शिकार न हो सके. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी की मौत होने कि खबर निकलकर आरही हे. पुलिस को उसके पास मिले ID के मुताबिक शव की पेहेचान विनोद कुमार (आयु 53) निवासी शहीद भगत सिंह कॉलोनी, करावल नगर के रूप में हुई. इसके अलावा हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान लोनी, गाजियाबाद निवासी अजीत कुमार (आयु 21) और मोहम्मद ताजिर (आयु 24), गोकुलपुरी दिल्ली निवासी मोनू (आयु 19) व संदीप (आयु 27) के रूप में हुई.
बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन पर संचालन और कार्य अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था. इतने कम वक्त में स्टेशन की हालत जर्जर होने के बाद अब कंस्ट्रक्शन वर्क और उससे जुड़े अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं. जब हादसे को लेकर मीडिया ने गोकुलपुरी के आप पार्टी के विधायक सुरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया के, हादसे के कारणों की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होंनी चाहिये. विधायक ने केंद्र सरकार से हादसे में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की है.